Maut ke darwaze par ye kaam kar rha tha ye premi joda fir kya hua

देखें मौत के दरवाजे पर संबंध बना रहे थे ये कपल'

इस कपल की ये हरकत एक कैमरे में कैद हुई जब वह एक पहाड़ की चोटी पर यौन संबंध बना रहे थे। ये तस्वीर अल साल्वाडोर के पंचीमेलको की है। इस तस्वीर में दिख रहा है कि लड़की की पैंट उतरी हुई है और लड़का उसकी थाई के पास बैठा हुआ है।
ये दोनों जानते भी नहीं थे कि उनके ये पल सोशल मीडिया पर हजारों लोग के साथ शेयर हो रहे थे। इस कपल की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन पहाड़ी के दूसरे छोर से कुछ लोग इस कपल की हरकत को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

इस तस्वीर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह एक होटल में जा सकते थे, तो वहीं किसी और ने लिखा कि मैंने भी एक बार ऐसा किया है। इसके बाद एक और शख्स ने कमैंट करते हुए लिखा कि जिसने भी इस तस्वीर को अपलोड किया है उसे कपल से जलन हो रही था।

loading...


No comments:

Powered by Blogger.